Rishabh Pant once again emerged as the rescue man for India as his ton helped the hosts gain a commanding position in the ongoing Test against England in Ahmedabad. The 23-year-old smashed his third Test century, before being dismissed by James Anderson on 101 from 118 deliveries.
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भारतीय जमीन पर अपना पहला शतक जड़ा है. पंत के टेस्ट करियर का यह तीसरा शतक है, लेकिन उन्होंने भारतीय जमीन पर पहली बार टेस्ट में 100 रन बनाए हैं. वह ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ अपने पिछले सात मैचों में 97, नाबाद 89 और 91 रन बनाए और शतक से चूके थे.
#IndiavsEngland #VirenderSehwag #RishabhPant